मंडी की 14 बर्षीय शैलजा की रहस्यमयी परिस्थियों में मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी की 14 बर्षीय शैलजा की रहस्यमयी परिस्थियों में मौत

मंडी की 14 बर्षीय शैलजा की रहस्यमयी परिस्थियों में मौत


मंडी :-   हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी सुंदरनगर के उपमंडल के ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव में एक बच्ची की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की शुक्रवार रात से घर से लापता चल रही थी, जिसके बाद उसका शव पिछले कल बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर से गायब थी शैलजा

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय शैलजा दसवीं कक्षा की छात्रा थी। शैलजा शुक्रवार शाम तक अपने घर में थी, लेकिन इसके बाद परिवार के सदस्य जब उसे भोजन के लिए बुलाने गए, तो वह घर पर कहीं नहीं मिली। परेशान परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।अगले दिन शनिवार को परिवार ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश जारी रखी। इसी दौरान घर के पास स्थित सिंचाई टैंक के पास शैलजा की चप्पल मिली। जब ग्रामीणों ने टैंक में झांका, तो उनका शव पानी में तैरता हुआ पाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं