जेओए लाइब्रेरियन संघ मुख्यमंत्री से मिला, सौंपा ज्ञापन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जेओए लाइब्रेरियन संघ मुख्यमंत्री से मिला, सौंपा ज्ञापन।

जेओए लाइब्रेरियन संघ मुख्यमंत्री से मिला, सौंपा ज्ञापन। 

ज्वाली:- हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित लाइब्रेरियन संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश महासचिव किशोरी लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से रविवार को ज्वाली में मिला तथा जेओए लाइब्रेरियन के पदों को भरने के लिए ज्ञापन सौंपा। 

प्रदेश महासचिव किशोरी लाल ने कहा कि 25 हजार डिप्लोमा धारक लाइब्रेरियनों के साथ सरकार छल कर रही है। उन्होंने कहा कि जेओए लाइब्रेरियन की वर्ष 2009 से भर्ती बंद है तथा सभी स्कूलों की लाइब्रेरियों में ताले लटके हैं। सरकार खामोश है जबकि लाइब्रेरियन 55 वर्ष की आयु को पार हो चले हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 बैच के बेरोजगार नौकरी की आस में बैठे हैं। चुनावों में ही लाइब्रेरियन के पदों को भरने का प्रलोभन दिया जाता है, उसके बाद बेरोजगारों को भूल जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि 25 हजार डिप्लोमा धारकों ने विधानसभा चुनावों में परिवार सहित कांग्रेस का समर्थन किया था। और कांग्रेस ने भी आश्वासन दिया था कि सरकार बनते ही तीन महीनों के अंदर जेओए लाइब्रेरियन के पदों को भर दिया जाएगा। सरकार को बने तीसरा वर्ष चल पड़ा है। अभी तक लाइब्रेरियन के पदों को भरने की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मार्च से पहले जेओए लाइब्रेरियन के पदों की अधिसूचना जारी कर बैच बाइज भर्ती शुरू की जाए ताकि रोजगार की आस में बैठे लाइब्रेरियनों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर प्रैस सचिव मिनाक्षी, विरेंदर, सुशील शर्मा, महेश, ममता, तारा चंद, संजय धीमान इत्यादि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं