पुलिस अधिकारियों ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस अधिकारियों ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

पुलिस अधिकारियों ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

पालमपुर(पंचरुखी):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़ में पुलिस थाना पंचरुखी के थाना अधिकारी विद्यासागर एवं हेड कांस्टेबल दीपक और उनके साथ गुरबचन जी ने बच्चों के समक्ष यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नए नियमों के बारे में अवगत करवाया और स्कूली बच्चों को  यातायात के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

थाना अधिकारी द्वारा बच्चों को मादक पदार्थों से भी दूर रहने का परामर्श दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चिट्टा जैसा पदार्थ विदेशी ताकतों द्वारा हमारे उन युवाओं को खोखला कर रहा है जो युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

प्रधानाचार्य अंजू महाजन द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रभारी राजकुमार जो कि अंग्रेजी की प्रवक्ता हैं उन्होंने भी बच्चों को संबोधित किया। +2  कक्षा के विद्यार्थी शगुन और सौरभ ने मंच के माध्यम से अपने सहयोगियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य के सी कौंडल, प्रवक्ता विवेक सूद, अरविंद सूद, विनोद कुमार, विवेक गुप्ता, मीना ठाकुर, रितु कटोच, संजना, सुमन, दिनेश, रणवीर सिंह, गौरव सूद, अजय कुमार, मेहता, सिद्धार्थ एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं