एचएमपीवी संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन के लिए एडवाइजरी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की
एचएमपीवी संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन के लिए एडवाइजरी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की
एचएमपीवी संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में सरकारों ने निगरानी बढ़ा दी है । तो वहीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अभी तक हरियाणा में एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है। हालांकि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से सतर्क रहने को कहा है ।
आपको बता दें कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी संक्रमण, सांस से जुड़ा संक्रमण है, जिससे इंसानों की श्वसन प्रणाली में परेशानी होती है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं होती, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह संक्रमण खतरा है।
अब तक देश में सात मरीज इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं संक्रमण के मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने भी निगरानी तेज कर दी है और रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं