खाई में गिरते ही पिक अप के उड़े परखच्चे, दो की हुई मौत
खाई में गिरते ही पिक अप के उड़े परखच्चे, दो की हुई मौत
(शिमला: गायत्री गर्ग) यह दु:खद हादसा जिला सिरमौर के शिलाई के तहत बड़वास के कालढाक में हुआ । मृतकों की पहचान गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव एराणा डाकघर बालीकोटी तहसील शिलाई के हुई है। जबकि दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। डीएसपी मानवेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हादसों के कारण नहीं पता चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सुबह किसी ग्रामीण ने जब क्षतिग्रस्त वाहन देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गहरी खाई होने से बहुत ही मुश्किल से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। अभी एक शव की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे शव की पहचान नहीं हुई है। वहीं पिकअप गाड़ी भी बुरी तरह से नष्ट हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं