टैम्पो व कार में हुई टक्कर, टैम्पो चालक को आई चोटें - Smachar

Header Ads

Breaking News

टैम्पो व कार में हुई टक्कर, टैम्पो चालक को आई चोटें

टैम्पो व कार में हुई टक्कर, टैम्पो चालक को आई चोटें

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  आपको बता दें शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2 बजे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते नरनुह्न के पास एक छोटा हाथी टैम्पो व एक कार की टक्कर हो गई । जिसमे टैम्पो चालक को मामूली चोटें आई है । 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टैम्पो फतेहपुर से रैहन की तरफ जा रहा था। जबकि कार रैहन से फतेहपुर की तरफ आ रही थी कि अचानक नरनुह के समीप दोनों की आमने -सामने टक्कर हो गई। जिसमे कार का काफी नुकसान हुआ जबकि टैम्पो चालक को चोटें आई हैं।
वहीं खबर बनाने तक पुलिस में रिपोर्ट नही पहुंची थी।

कोई टिप्पणी नहीं