पैराग्लाइडिंग करते एक व्यक्ति की मृत्यु तथा पायलट हुआ घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैराग्लाइडिंग करते एक व्यक्ति की मृत्यु तथा पायलट हुआ घायल

पैराग्लाइडिंग करते एक व्यक्ति की मृत्यु तथा पायलट हुआ घायल

मंडी समाचार

मंडी:- गार्सा लैंडिंग स्थल के निकट एक पैराग्लाइडर दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें एक पायलट तथा एक यात्री बैठे थे। पैराग्लाइडर लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पैराग्लाइडर में जयश राम उम्र 28 वर्ष  पुत्र एन.बी. आनंद निवासी 3/846 विग्नेश्वर नगर, 4थी स्ट्रीट वीरापंडी रैलाडोम रोड त्रिपुरा, तमिलनाडु का रहने बाला था, पायलट के साथ में था। घटना में  उसकी मृत्यु हो गई तथा पैराग्लाइडर का पायलट अश्वनी कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी डब्ल्यू नंबर 3, गांव व डाकघर गरसा तहसील भुंतर जिला कुल्लू का रहने बाला था, गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मंडी में करवाया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार हेतु उसके मित्र को सौंप दिया गया। 

इस संदर्भ में थाना भुंतर में धारा 125, 106 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 14/25 दिनांक 17.01.2025 दर्ज की गई है तथा जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं