सोलन, डेढ़ लाख रुपये जीते गेमिंग एप से, ठगों ने लगाया लाखों की रकम का चूना - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलन, डेढ़ लाख रुपये जीते गेमिंग एप से, ठगों ने लगाया लाखों की रकम का चूना

सोलन,डेढ़ लाख रुपये जीते गेमिंग एप से, ठगों ने लगाया लाखों की रकम का चूना 

यह मामला सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र का है। साइबर क्राइम के मुताबिक शिकायतकर्ता को करीब छह महीने पहले ही गेमिंग एप के बारे में जानकारी मिली। पहले उन्होंने इसमें कुछ राशि डाली। इसके एवज में वह करीब डेढ़ लाख रुपये जीत गए, लेकिन इसके बाद करोड़ों कमाने के लालच में वह लगातार एप पर पैसे डालते रहे और लाखों रुपये गंवा गए।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता ने गेमिंग एप में करीब 135 ट्रांजेक्शन के जरिये यह 30 लाख रुपये की रकम को डाला है। इतनी बड़ी रकम लुटाने के बाद शिकायतकर्ता को होश आया और उन्होंने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई। साइबर क्राइम के मुताबिक इस मामले के तार दूसरे देशों से जुड़े हो सकते हैं। गेमिंग एप के नाम पर कई चाइनीज एप चल रहे हैं जो कि लोगों को लाखों कमाने के चक्कर में अपने जाल में फंसाते हैं और इसके बाद धीर-धीरे अपने जाल में फंसाकर लाखों की रकम को उड़ा लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं