रानीताल में बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला
रानीताल में बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला
कांगड़ा (देहरा):- हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने बाली एक और घटना सामने आई है! जिला कांगड़ा के अंतर्गत देहरा के समीप रानीताल में एक बृद्ध महिला बिस्तर पर मृत पाई गई ! मृतक मुन्नी देवी (65 बर्ष ) लगभग 20 बर्ष से अपने बेटे और बहू के साथ रानीताल में रहती थी !
उक्त बृद्ध महिला जब अपनी बेटी के पास ज्वालामुखी रोड आई हुई थी ! रात करीब 10 बजे इसका बेटा नेक पाल नशे की हालत में बहाँ पहुंचा और बृद्ध महिला को अपने साथ रानीताल अपने घर ले गया ! सुबह महिला विस्तर पर मृत पाई गई ! मृत महिला के गले में निशान थे जिससे साफ जाहीर हो रहा था की किसी ने उसका गला घोंटकर मारा हो अत: आरोप यह है कि बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला क्योंकि मृतक महिला का बेटा और उसकी बहू और दो बच्चे मौके से फरार थे ! लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया है ! डीएसपी अनिल ठाकुर मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं