रानीताल में बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

रानीताल में बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला

 रानीताल में बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला 

बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला

कांगड़ा (देहरा):-  हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने बाली एक और घटना सामने आई है!  जिला कांगड़ा के अंतर्गत देहरा के समीप रानीताल में एक बृद्ध महिला बिस्तर पर मृत पाई गई ! मृतक मुन्नी देवी (65 बर्ष ) लगभग 20 बर्ष से अपने बेटे और बहू के साथ रानीताल में रहती थी ! 

उक्त बृद्ध महिला जब अपनी बेटी के पास ज्वालामुखी रोड आई हुई थी ! रात करीब 10 बजे इसका बेटा नेक पाल नशे की हालत में बहाँ पहुंचा और बृद्ध महिला को अपने साथ रानीताल अपने घर ले गया ! सुबह महिला विस्तर पर मृत पाई गई ! मृत महिला के गले में निशान थे जिससे साफ जाहीर हो रहा था की किसी ने उसका गला घोंटकर मारा हो अत: आरोप यह है कि बेटे ने अपनी माँ को गला घोंटकर मार डाला क्योंकि मृतक महिला का बेटा और उसकी बहू और दो बच्चे मौके से फरार थे ! लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया है ! डीएसपी अनिल ठाकुर मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं