रामपुर में धमकी से परेशान औरत ने की थी आत्महत्या
रामपुर में धमकी से परेशान औरत ने की थी आत्महत्या
शिमला (रामपुर बुशहर):- तलकेच थाना के अंतर्गत बेटी द्वारा अपनी मृत मां को आत्महत्या से पूर्व परेशान और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह बहुत ही निंदनीय मामला सामने आया है कि एक व्यक्ति औरत को इस हद तक परेशान कर रहा था कि उस महिला को अपनी जान ही देनी पड़ी।
माँ का फोन देखकर बेटी के उड़े होश
मृत महिला की बेटी रामपुर कॉलेज में एक छात्रा है और वहीं हॉस्टल में रहती है। 13 दिन पहले जब छात्रा को फोन आया कि उसकी माँ बीमार है तो जब वो घर पहुंची तो उसके पैरों तले ज़मीन निकल गई। उसने अपनी माँ को फंदे से लटके हुए पाया। माँ की मृत्यु के बाद जब एक दिन बेटी माँ का फोन चलाने लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने पाया कि उसकी माँ को कोई ब्लैकमेल कर रहा था। उस व्यक्ति के पास उसकी माँ के नग्न फोटो थे और उसने माँ को वाइस मैसेज भी भेजे हुए थे जिनमें आरोपी उसकी माँ को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था।
बेटी कर रही विभाग से कड़ी कार्यवाही करने की मांग
बेटी को जब सारा मामला समझ आया तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और विभाग से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। बेटी की शिकायत के आधार पर रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करने का दिया गया आश्वाशन।
एसएचओ रामपुर जयदेव विष्ट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपनी उचित कार्यवाही करेगी जिसके चलते मौके पर जाकर पूछताछ की जाएगी। आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं