आज राशियों के जातकों के रूके हुए कार्य होगें पूर्ण, पंचाग जानें आज का - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज राशियों के जातकों के रूके हुए कार्य होगें पूर्ण, पंचाग जानें आज का

आज राशियों के जातकों के रूके हुए कार्य होगें पूर्ण, पंचाग जानें आज का

 मेष राशि 

काफी दिनों से रुका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो जायेगा, आपके अंदर उत्साह होगा आप काम करने का नया टारगेट बनायेंगे. इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र में हैं, वो लोग आज किसी सभा में जायेंगे, जहां अपने संबोधन से जनमानस में नयी उमंग भर देंगे. छात्र आज अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे, जल्द ही आपकी सफलता के योग बन रहे हैं, बस अपनी मेहनत जारी रखें. मछलियों को दाना खिलाएं, आपके काम समय से पूरे होंगे.  


वृष राशि 

 आपको कोई ऐसी चीज मिलेगी जिसकी चाह आपको काफी दिनों से थी. आप काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे. जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा होगा. समाज में आपके द्वारा किए गए मानवहित में काम आपको सम्मान दिलाएगा. बिजनेस में आज आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा इसके साथ ही आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. मछलियों को दाना खिलाएं, आपके काम समय से पूरे होंगे.  


मिथुन राशि 

 इस राशि की जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करती हैं, उनके लिए आज दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, लेकिन शाम का समय आपको सुकून देगा आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय बितायेंगी. आपका कोई पुराना मित्र आपके घर आ सकता है आप उससे अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी. सुबह पूजा के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़कें, सब मंगल होगा  


कर्क राशि 

आपका कोई ऐसा करीबी मित्र जो आपसे रूठ गया था वो आज सब भूल कर आपसे दोस्ती का हांथ बढ़ाएगा. आप भी सबकुछ भूल कर उसे क्षमा कर देंगे. काफी वर्षों की गई मेहनत का फल आपको मिलेगा, आपको ख़ुशी व काम करने का नया हौसला मिलेगा. जीवनसाथी के किसी बात पर बहस करने के बजाय सरलता से सुलझा लेने से आने वाली दिक्कते समाप्त हो जायेगी, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.  


सिंह राशि 

छात्र आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे कोई नया कोर्स जॉइन करने का मन बनायेंगे. काम के प्रेशर को कम करने के लिए आप अपने सहयोगियो से सलाह मशवरा भी ले सकते हैं. इससे आपको काम करने के नए नए तरीको का भी पता चलेगा. इस राशि के जो लोग स्टील का बिजनेस करते हैं उनके लिए ज्यादा लाभ के योग हैं.


कन्या राशि 

किसी अनजान व्यक्ति से आप जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखेंगे जिसका आपके जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. काफी दिनों से चल रहा कोई वर्क कम्पलीट हो जायेगा, आपकी टेंशन कम होगी. इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है वो लोग आज दोस्तों को अपने हांथ का बनाया स्वादिष्ट खाना खिलाएंगे. आपका कोई अधूरा काम आपके सहयोगी की सहायता से पूरा हो जाएगा.  


तुला राशि 

आपको संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है इस ख़ुशी में आप कहीं घूमने की प्लानिंग अपने परिवार के साथ करेंगे. इस राशि के जो लोग व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको काम के सिलसिले में लम्बी यात्रा के योग है साथ ही इस यात्रा से जल्द ही आपको शुभ फल भी मिलेगा. आपका रुझान साहित्य के क्षेत्र में होने से आप कोई बुक पढ़ने का मन बनायेंगे. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. साथ में कुछ टाईम स्पेंड करेंगे.  


वृश्चिक राशि 

आज निपटा लेंगे. कुछ खास लोग मददगार भी साबित होंगे. आप किसी काम के बारे में नये सिरे से सोच सकते हैं. मार्किट में किसी तरह का निवेश करने जा रहे हैं,तो पूरी तरह से रिसर्च के बाद ही निवेश करें. इससे आपको फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे. दूसरों का सहयोग करने पर आज सबके बीच आपकी छवी अच्छी बनी रहेगी. हर कोई आपसे प्रसन्न रहेगा. नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ बढ़िया रहेगा.  


धनु राशि 

जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने के संकेत हैं. जो छात्र सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आज आप जो भी काम शुरु करेंगे, उसे समय रहते पूरा कर लें, आपके लिये अच्छा रहेगा. ऑफिस में आपको सहकर्मी का सहयोग मिलने से काम आसान हो जायेगा. बैंकों से जुड़े कामों का निपटारा करने के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.  


मकर राशि 

कोई भी जरूरी काम करने से पहले घर के बड़ों या किसी अनुभवी व्यक्ति से राय जरुर ले लें. माता-पिता के आशीर्वाद से आज सभी बाधाओं को दूर करने में आप सक्षम रहेंगे. आपके दिमाग में खुद-ब-खुद नये-नये आडीयाज आते रहेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनके लिए दिन ठीक रहने वाला है. व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये आपको किसी की मदद मिल सकती है.मां लक्ष्मी की पूजा करें, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.  


कुम्भ राशि 

किसी बड़े व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है. आने वाले समय में वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. जो लोग टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस से जुडे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहने वाला है. टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े लोगों को कुछ बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. शाम को घर का माहौल ठीक रहेगा. गाय को रोटी खिलायें, दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा.  


मीन राशि 

आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में उतारने में कामयाब रहेंगे. जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन बहुत-सी तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपकी पार्टी आपको कोई बड़ा पद भी दे सकती है. जनता के बीच आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा. जो लोग ऑर्गेनिक कृषि से जुडे हैं, उनको अच्छा लाभ होगा. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स आज गुरुजनों के सहयोग से खुद के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी.


जाने ं आज का पंचाग

तिथिपंचमी22:00:29
पक्षशुक्ल
नक्षत्रशतभिष21:22:28
योगसिद्वि10:06:54
करणबव10:50:45
करणबालव22:00:29
वारशनिवार
माह (अमावस्यांत)पौष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   कुम्भ
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे21, पौष
ज्वाली
सूर्योदय07:28:53सूर्यास्त17:33:16
दिन काल10:04:23रात्री काल13:55:43
चंद्रोदय10:37:33चंद्रास्त22:15:11

कोई टिप्पणी नहीं