सिविल अस्पताल फतेहपुर में एचएमपीवी बायरस पर बांटी जानकारी
सिविल अस्पताल फतेहपुर में एचएमपीवी बायरस पर बांटी जानकारी
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें बुधवार को सिविल अस्पताल फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक हुई ।जिसमे ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर फतेहपुर डॉक्टर रिचा महरोत्रा बिशेष उपस्थित रहीं ।
बैठक दौरान चीन में फैले वायरस एचएमपीवी बारे जानकारी बांटी गई। बैठक में शाम करीब चार बजे जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर फतेहपुर डॉक्टर रिचा महरोत्रा ने बताया कि चीन में फैला हुआ वायरस एचएमपीवी एक सामान्य वायरस है, इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है ।
उन्होंने बताया कि यह वायरस ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करता है लेकिन इसका इलाज संभव है। इतना जरूर है कि उक्त वायरस के लक्षण कोविड जैसे ही हैं। लेकिन इसका इलाज संभव है ।
उक्त वायरस के बचाब के लिए कोविड जैसी गाइडलाइन का ही पालन करना होगा । जिसमें मास्क लगाना ,भीड़ भाड़ बाले स्थानों से बचना जरूरी रहेगा। फिर भी यदि किसी भी व्यक्ति में उक्त लक्षण दिखते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
इस मौके पर बैठक दौरान ब्लॉक हैल्थ एजुकेटर रजिंदर धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं