दो युवकों से चरस की बरामद पुलिस थाना ब्रो की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान
दो युवकों से चरस की बरामद पुलिस थाना ब्रो की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान
पुलिस थाना ब्रो की पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान बखन रोड़ काजूखड्ड के समीप एक मोटरसाइकिल न0 DL6SAR-2252 को चैकिंग के लिये रोका तो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बन्टी लाल (25 वर्ष) पुत्र बुधराम गांव शाइच डाकघर कुशवा तहसील निरमण्ड व संजीव कुमार (29 वर्ष) पुत्र टिकम राम गांव डुमगा डाकघर तुनन तहसील निरमण्ड सवार थे। चैकिंग के दौरान मौका पर बन्टी लाल के कब्जा से 145 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई है तथा आगामी तफतीश के दौरान बन्टी लाल के रिहाय़शी क्वाटर काजूखड्ड की नियमानुसार तलाशी लेकर इसके क्वाटर से 28 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जा व ज्ञान में कुल 173 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुदध् पुलिस थाना ब्रो में अन्तर्गत धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं