शहीदों की यादगार में बनेंगे प्रवेश द्वार: सुधीर शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीदों की यादगार में बनेंगे प्रवेश द्वार: सुधीर शर्मा

शहीदों की यादगार में बनेंगे प्रवेश द्वार: सुधीर शर्मा 

धर्मशाला:- पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि शहीद मेजर अभिजय थापा और शहीद राइफलमैन सुनील ज़ंग महत की यादगार में रामनगर और पटहोला में चार-चार लाख रुपए की राशि से भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण होगा।उन्होंने कहा की देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरो को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । उक्त शब्द शर्मा ने पटहोला में राम नगर यूथ क्लब द्वारा आयोजित शहीद मेजर अभिजय थापा,शहीद राइफलमैन सुनील ज़ंग महत और शहीद राइफलमैन सुभाष चंद ठाकुर  मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कहे।उन्होंने अपनी तरफ से आयोजकों को बीस हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की। 

सुधीर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में खेल भावना बढ़ती है साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का जीवन में अपना ही एक मह्त्व है। उन्होंने युवा पीढ़ी से खेलों से जुड़ने का आवाह्न किया और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं तथा हर मोर्चे पर धर्मशाला के हितों की अवाज बुलंद करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं