नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

 नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय चंबा के सौजन्य से सहायक योजनाकार निर्मल सिंह कंग की अध्यक्षता में आज नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत हरिपुर ग्राम पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । 

जागरूकता शिविर में चंबा तहसील के तहत राजनगर, कियाणी, राजपुरा, हरिपुर, सरोल, मंगला, ककियाँ, करियां, सुल्तानपुर, साच, सुरें, उदयपुर, सरू, तथा भनौता मुहाल के पंचायती राज प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

निर्मल सिंह कंग ने इस दौरान नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य सुनियोजित विकास सुनिश्चित करना है। 

उन्होंने साथ में आवासीय, वाणिज्य सार्वजनिक एवम अर्ध सार्वजनिक और औ‌द्योगिक भू-उपयोग से संबधित सेट बेक, फ्लोर एरिया रेशो, बिल्डिंग की ऊँचाई, पहाड़ कि कटाई, अवैध निर्माण न करना तथा भू- विभाजन के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान करने सहित

नगर एवम् ग्राम योजना अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की भी जानकारी प्रदान की। 

इस दौरान कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता कुशल सिंह, तेज सिंह , धरमेंदर कुमार, कनिष्ठ प्रारूपकार दीपांशु शर्मा, कनिष्ठ धरमेंदर सिंह सहित विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं