कुल्लू में चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू में चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

कुल्लू में चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

कुल्लू:- पुलिस थाना कुल्लू में एक महिला निवासी आईटीआई, बाला बेहड़ कुल्लू के शिकायतपत्र पर चोरी का प्रकरण धारा 305,331(3) BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया था। 

महिला के अनुसार सुबह 11 बजे उसकी भतीजी ने सूचना दी कि कोई इनके क्वार्टर की अलमारी से सामान चुराकर भाग गया है। जिस पर वह अपने पति के साथ क्वार्टर में पहुंची तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा इनके सोने के गहने जिनकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है, कोई चुराकर भाग गया है। 

उपरोक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार करके चोरी हुए सभी गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं