मंडी पुलिस ने किया दो मामलों में चरस व चिट्टा बरामद
मंडी पुलिस ने किया दो मामलों में चरस व चिट्टा बरामद
जिला पुलिस मण्डी द्वारा ND&PS एक्ट के अंतर्गत 1.19 ग्राम हेरोइन/चिट्टा तथा 95 ग्राम चरस बरामद
मण्डी:- पिछले कल जिला पुलिस मण्डी द्वारा ND&PS एक्ट के अंतर्गत 02 अलग-2 अभियोगों में 1.19 ग्राम हेरोइन/चिट्टा तथा 95 ग्राम चरस बरामद की है ।
पहले मामले में पुलिस थाना जोगिन्दर नगर के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान अजय कुमार पुत्र श्री करनैल सिंह निवासी तहसील बैजनाथ से 1.19 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना जोगिंदर नगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । मामले में आगामी छानबीन जारी है ।
दूसरे मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान मनाली से यमुनानगर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में सवार पन्ना लाल पुत्र श्री बृज लाल निवासी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. से 95 ग्राम चरस बरामद की गई है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । मामले में आगामी छानबीन जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं