ज्वाली(खरोटा) में 30 मार्च को लगेगा रक्तदान और फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली(खरोटा) में 30 मार्च को लगेगा रक्तदान और फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर

ज्वाली(खरोटा) में 30 मार्च को लगेगा रक्तदान और फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर

ज्वाली समाचार

ज्वाली (राजेश कतनौरिया):- ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरोटा के स्वर्गीय विजय कुमार की यादगार में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन 30 मार्च 2025(रविवार) को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है। साथ में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। 

शिविर में पठानकोट के सहोत्रा हॉस्पिटल के डॉक्टर मरीजों का फ्री बीएमडी टेस्ट, शुगर टेस्ट तथा फ्री रक्त की जांच करेंगे इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन और स्त्री रोग विशेषज्ञ आएंगे। 

शिविर में स्थानीय डॉ आशीष कुमार भी मरीजों का फ्री चेकअप करेंगे और टेस्ट भी फ्री किए जाएंगे। जैसे बीपी चेकअप, शुगर टेस्ट और सामान्य बीमारियों की जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां दी जाएंगी। 

आप सभी से निवेदन है कि आप इस फ्री शिविर में का लाभ उठाएं और अपना चेकअप कराएं और स्वेच्छा से रक्तदान करें। जिससे कि आप किसी कि जिंदगी को बचा सकें। रक्तदान महादान। 

सभी इलाका वासियों से निवेदन है कि आप जरूर पधारें और अपना आशीर्वाद दें और हमारे इस काम को सफल बनाएं। आपको शिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हमें प्रभु के आशीर्वाद के साथ साथ आप सभी का आशीर्वाद भी चाहिए। हमने रविवार के दिन भंडारे का आयोजन भी किया है आप सभी इस भंडारे में आए और प्रसाद ग्रहण करें।

यह जानकारी आयोजन करता शिवा युथ क्लब खरोटा के प्रधान रोहित ठाकुर ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं