पटवारी एवं कानूनगो संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने की बताई वजह
पटवारी एवं कानूनगो संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने की बताई वजह
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- पटवारी एवं कानूनगो संघ फतेहपुर ने शुक्रवार को तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंप कलम छोड़ो हड़ताल पर जाने की वजह बताई।
ज्ञापन सौंपने उपरांत संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्बारा पटवारी व कानूनगो को प्रदेश कैडर में लाया जा रहा है जिसका हम सब विरोध करते हैं।
बताया पटवारी एवं कानूनगो संघ की राज्य इकाई व जिला इकाई के 28 फ़रवरी से कलम छोड़ो हड़ताल पर जाने के फैसले का फतेहपुर इकाई भी समर्थन करती है।
इसी कड़ी में आज तहसीलदार फतेहपुर को ज्ञापन सौंप हड़ताल पर जाने का कारण बताया गया है।
बताया इस अनिश्चित कालीन कलम छोड़ो हड़ताल दौरान आपदा से सबंधित कार्य ही किये जाएंगे।
वहीं प्रतिदिन तहसील कार्यलय के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौक़े पर पटवारी भटोली सुनील सिंह, पटवारी फतेहपुर रछपाल सिंह,रमन शर्मा, सुनील शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं