मंडी में 3 किलो 11 ग्रांम चरस/कैनाविस तथा 310 ग्रांम अफीम बरामद
मंडी में 3 किलो 11 ग्रांम चरस/कैनाविस तथा 310 ग्रांम अफीम बरामद
मंडी:- पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के अन्तर्गत नाकाबन्दी के दौरान विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) जोगिन्द्रनगर ने गंगा राम पुत्र चैत्रू राम, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह तथा शेऱ सिंह पुत्र खुडू राम को गिरफ्तार किया है।
उपरोक्त तीनों निवासी डाकघर थरटूखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी से 3 किलो 11 ग्रांम चरस/कैनाविस तथा 310 ग्रांम अफीम बरामद की है ।
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्व पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं