राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में महिला दिवस का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में महिला दिवस का आयोजन
जयसिंहपुर(शिवनगर):- राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन वीमेन ग्रेवीन्स सेल, एन एस. एस और रेड रिबन के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या और मुख्य अथिति डॉ. संगीता सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ की। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. शिखा धरवाल ने मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए उन्हें वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया।
डॉ. संगीता सिंह ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया और उदाहरणों के माध्यम से महिला को प्रगति और विकास के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद काव्यपाठ और भाषण प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ जिसके विजेता निम्नलिखित हैं-
काव्यपाठ प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम- तमन्ना, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- स्नेहलता, बी. कॉम तृतीय वर्ष
तृतीय- पलक, बी कॉम द्वितीय वर्ष
भाषण प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम- पलक, बी कॉम द्वितीय वर्ष
द्वितीय- स्नेहलता, बी. कॉम तृतीय वर्ष
तृतीय- दिक्षा, बी. ए. तृतीय वर्ष
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम- देवांशी, , बी. कॉम तृतीय वर्ष
द्वितीय- कशिश, बी. ए. प्रथम वर्ष
तृतीय- पल्लवी, बी. कॉम प्रथम वर्ष
पलक,बी. कॉम प्रथम वर्ष
संगीत विभाग के आचार्य डॉ उज्ज्वल सिंह ने महिला दिवस पर सुन्दर गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही महाविद्यालय की स्टॉफ माया देवी को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, डॉ. उज्जवल सिंह, डॉ. नीतिका शर्मा, डॉ योगेश पाण्डेय, रविंदर सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं