भुंतर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
भुंतर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू:- पुलिस थाना भुंतर के अंतर्गत दिनांक 12.03.2025 को सुनील ठाकुर निवासी गाँव व डाकघर बजौरा तहसील भून्तर के दुकान से करीब 1.5 लाख रुपए की सिगरेट की चोरी के संदर्भ में प्रकरण निम्न धारा 305, 331(4) BNS पंजीकृत किया था।
उपरोक्त प्रकरण पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी अश्विनी कुमार (44 वर्ष) पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव शुदवान डाकघर शुडयाल तहसील नादौन जिला हमीरपुर व आर्यन कपूर (21 वर्ष) पुत्र राम कपूर निवासी गांव सरवरी वार्ड नंबर 4, डाकघर ढालपुर तहसील व जिला कुल्लू को दिनांक 13.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की गई सिगरेटों में से अब तक 25,000 रुपये मूल्य की सिगरेट बरामद की जा चुकी हैं । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं