कुल्लू में केरला के युवक से 363 ग्राम चरस बरामद
कुल्लू में केरला के युवक से 363 ग्राम चरस बरामद
कुल्लू:- पुलिस थाना मनीकर्ण के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम द्वारा स्वस्तिक कैम्प, डुंखरा के समीप नाकाबंदी/ गश्त की जा रही थी।
इसी के दौरान साजी बाबू (27 वर्ष) पुत्र बाबू एंटनी निवासी कुरीन हाउस, डाकघर कुलपाली तहसील चौरई जिला एर्नाकुलम केरला के कब्ज़ा से 363 ग्राम चरस बरामद की गई है।
उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं