होली पर्व सामाजिक मेलजोल और आपसी भाईचारे का प्रतीक: यादविंदर गोमा
होली पर्व सामाजिक मेलजोल और आपसी भाईचारे का प्रतीक: यादविंदर गोमा
जयसिंहपुर (शिवनगर):- आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने शुक्रवार को चार दिवसीय होली मेला गंदड़ मरेरा के समापन अवसर पर आयोजित दंगल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत है। देश के कई भागों में होली के पर्व की शुरुआत बसंत ऋतु के आगमन के साथ होती है।
साथ ही उन्होने कहा कि होली केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक मेलजोल , भाईचारा और सभी को अपने समान समझने का प्रतीक है। इस दिन लोग पुराने सभी मतभेद को भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।
उन्होने गंदड़ वासियों को होली के उपलक्ष पर आयोजित दंगल की बधाई दी और हर बर्ष इसी तरह दंगल आयोजित करने को कहा।
स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होनें मरेरा में बेडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए 2 लाख और शिव शक्ति मंदिर के शेष निर्माण कार्य के लिए शुरूआती तौर पर 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने गंदड़ में पीएचसी खोलने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने को बात कही। उन्होंने कहा कि जगरूप नगर पीएचसी के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए मंजूर करवा दिए है।
उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 31हजार रूपये देने की घोषणा की ।
इस दौरान आयुष मंत्री ने दंगल प्रतियोगिता के प्रथम माली विजेता लक्की को 10 हजार और माली के उप विजेता संदीप को 9100 रूपए की धनराशि व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले आयुष मंत्री को मेला समिति द्वारा शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इसके पश्चात आयुष मंत्री ने लोअर खैरा में होली मेला के अवसर पर आयोजित दंगल में भी शिरकत की।
उन्होंने दंगल के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
उन्होंने मेला समिति को बेहतर आयोजन के लिए 31हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इस अवसर गंदड़ पंचायत उप प्रधान शशि कांत,बीडीओ सिकंदर कुमार, गंदड़ होली मेला कमेटी प्रधान जन्म चंद कटोच, सचिव कमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुदेश कटोच, बिहारी लाल सहित कमेटी सदस्य , विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं