सहकारी कर्मचारी संघ फतेहपुर ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
सहकारी कर्मचारी संघ फतेहपुर ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें सहकारी कर्मचारी संघ फतेहपुर की बैठक शनिवार को खंड कार्यलय फतेहपुर के समिति हॉल में संघ प्रधान सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में कागड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक इंदौरा जोन के निदेशक करण पठानिया ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संघ प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि हाल ही में 24 फ़रवरी 2025 को बैंक ने एक फीसदी कम ब्याज देने का फरमान जारी किया है जिसका हम सब विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हुई बैठक के दौरान बोर्ड ने आश्वस्त करवाया था कि आपको पहले बाला ही व्याज मिलेगा, लेकिन अभी तक उस पर कोई भी लिखित फैसला नही आया है।
उन्होंने कहा कि आज निदेशक महोदय के समक्ष भी उक्त समस्या को रखा गया है। अगर बैंक उन्हें पहले जितना व्याज नही देता है तो मजबूरन उन्हें पैसा निकलाकर किसी दूसरे बैंक में जमा करवाने को बाध्य होना पड़ेगा।
वहीं निदेशक करण पठानिया मे कहा कि सहकारी कर्मचारी संघ की समस्या को बोर्ड के समक्ष रख हल करवाने का प्रयास करेंगे।
इस मौक़े पर अतुल राणा, उपेंद्र गुलेरिया, नरेंद्र सिंह, विवेक कुमार, अजय कुमार मान सिंह, मोहिंदर सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं