कठिन परिश्रम द्वारा सफलता के पथ पर मनुष्य दूर तक सफर तय कर सकता है: नीरज नैयर महाविद्यालय चम्बा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
कठिन परिश्रम द्वारा सफलता के पथ पर मनुष्य दूर तक सफर तय कर सकता है: नीरज नैयर
चंबा(जितेंद्र खन्ना):- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि सेवानिवृत मेजर एस.सी. नैय्यर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि कठिन परिश्रम द्वारा सफलता के पथ पर मनुष्य दूर तक सफर तय कर सकता है। असफलता से निराश न हों, बल्कि उससे सीख लेकर अपनी गलतियों को ढूंढें। जो व्यक्ति अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते अपनी लगन एवं कठिन परिश्रम से अपनी कमजोरियों को दूर कर लेता है, तो वह विजेता बनकर आगे आता है।
उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए सोच का सकारात्मक होना नितांत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा की बेटियां भी बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में महाविद्यालय की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात भी कहीं। इस दौरान उन्होंने मेधावियों को पुरस्कृत भी किया।
इससे पूर्व विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाफ़ सहित भारी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं