ABVP चम्बा ने उठाई नीरज नैय्यर के समक्ष नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग
ABVP चम्बा ने उठाई नीरज नैय्यर के समक्ष नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग
चंबा(जितेंद्र खन्ना):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चम्बा ने सदर विधायक नीरज नैय्यर के समक्ष नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
इसके अतिरिक्त एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं का विधायक से समाधान भी मांगा है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन से अवगत करवाते हुए एबीवीपी प्रांत सह मंत्री भवानी ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला चम्बा सहित समूचे हिमाचल प्रदेश में चिट्टा नशा पैर पसार चुका है, जिसके कारण युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ गया है। यदि जल्द इसे रोकने के लिए उचित कदम न उठाए गए तो भविष्य के परिणाम काफी घातक हो सकते हैं।
उन्होंने विधायक के समक्ष नशे के अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का कानून बनाने की मांग उठाई। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय महाविद्यालय चम्बा में एमए कक्षाओं की सीटें 20 से बढ़ाकर 40 करने, महाविद्यालय में एम.एस.सी. की कक्षाएं आरंभ करने और एक ऑडिटोरियम का निर्माण करने की मांग भी उठाई।
कोई टिप्पणी नहीं