बाबा लाडी शाह की याद में पूजा पाठ करने के उपरान्त प्रसाद का लंगर लगाया
बाबा लाडी शाह की याद में पूजा पाठ करने के उपरान्त प्रसाद का लंगर लगाया
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर ):- फतेहपुर के व्यावसायिक कस्बा रेहन में बाबा लाडी शाह की याद में पूजा पाठ करने के उपरान्त प्रसाद का लंगर लगाया गया। इस दौरान 107 वर्षीय फ्रीडम फाइटर रुमेल सिंह बिशेष उपस्थित रहे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान एवं समाज सेबी चेतन चंबियाल ने बताया कि स्थानीय युवाओ द्बारा हर वर्ष बाबा लाडी शाह की याद में प्रसाद बांटा जाता है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि आज फ्रीडम फाइटर रुमेल सिंह(107 वर्षीय) हमारे बीच पहुंचे है। व युवाओं को उनका मार्गदर्शन मिला है।
वहीं फ्रीडम फाइटर रहे बुजुर्ग रुमेल सिंह ने युवाओ से आवाहन किया कि वह अपने पीर -पैगमरों को इसी तरह याद करते रहे ताकि उन्हें लंबी उम्र व सुख शांति का वरदान मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि उन्हें आज इस कार्यक्रम में पहुंच कर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं