युवती का शव हुआ बरामद पड़ोसी की छत पर, डेढ़ माह पहले हुई थी सगाई
युवती का शव हुआ बरामद पड़ोसी की छत पर, डेढ़ माह पहले हुई थी सगाई
आशंका जताई जा रही है कि लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
यह दु:खद घटना राजस्थान के कोटा जिले की है, यहाँ एक युवक का शव पड़ोसी छत पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सीमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चेरी में रखवाया। युवती के पेट और गले पर चोट के निशान मिले। मृतका के परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई। वहीं जांच में सामने आया है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने आज शव का मेडिकल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस हत्याकांड में शमिल एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सीमलिया थानाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान कालारेवा गांव निवासी प्रीति सेन के रूप में हुई हैं। सूचना मिली थी कि एक युवती का शव पड़ोसी की छत पर मिला है, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। युवती के चचेरे भाई बिट्टू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शैतान सिंह प्रीति से बातचीत करता था। प्रीति की करीब डेढ़ माह पहले ही सगाई हुई थी। इसके बाद से उसने शैतान सिंह से बात करना बंद कर दिया था।
पुलिस का कहना है कि युवती के कमरे से एक लेटर मिला है जो कि शैतान सिंह ने भेजा था। इसमें प्रीति से मिलने की बात लिखी थी। प्रीति और शैतान सिंह के मकान के बीच में एक मकान है। प्रीति बुधवार देर रात को परिवार के साथ थी। उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह प्रति अपने कमरे में नहीं मिली। उसे कई जगहों पर तलाश किया गया। जब परिवार के लोग छत पर गए तो दूसरी छत पर प्रीति अचेत हालत में पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं