भाषा अधिकारी धर्मशाला ने संस्कृति पत्रिका हेतु लेखकों से रचनाएं की आमंत्रित - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाषा अधिकारी धर्मशाला ने संस्कृति पत्रिका हेतु लेखकों से रचनाएं की आमंत्रित

भाषा अधिकारी धर्मशाला ने संस्कृति पत्रिका हेतु लेखकों से रचनाएं की आमंत्रित 

जिला भाषा अधिकारी धर्मशाला ने संस्कृति पत्रिका हेतु लेखकों से रचनाएं आमंत्रित की हैं । जिला भाषा अधिकारी धर्मशाला, श्री अमित गुलेरी के प्रयासों से कांगड़ा से लेखन मुहिम को बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है, पिछले कुछ समय में उनके कार्यकाल में विभिन्न कार्यक्रम और पत्रिका लेखन की गतिविधियां बढ़ी हैं।

नवोचित लेखकों को भी इससे नए मंच मिल रहे हैं साथ ही ये गतिविधियां उनके सीखने और सीखी हुई कला के लिए बेहतर अवसर हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं