राजकीय महाविद्यालय ज्वाली ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय ज्वाली ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय महाविद्यालय ज्वाली ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

ज्वाली समाचार

ज्वाली(दीपक शर्मा):-   राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कृषि एवम् पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। 

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के ज्वाली महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ब समस्त स्टॉफ ने पुष्प गुच्छ देकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष प्रधानाचार्य ब समस्त स्टाफ सहित दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। इसके दौरान महाविद्यालय के 

छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी अतिथि गणों की खूब वाहवाही लूटी। बही पंजाबी गिद्दा ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिए। इसके दौरान प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। 

इसके दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में  महाविद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ साथ अन्य एक्टीविटी में भी भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों  से आगे निकल चुकी है। जिसका आज बेटियों ने स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह जी का सपना पूरा किया जिसकी उन्हें आज बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। बही उन्होंने  लड़कों को भी अपने आपको हर क्षेत्र में अबल आने के लिए प्रोत्साहित किया।   

इसके दौरान उन्होंने महाविद्यालय में हर एक्टीविटी में अब्बल आए हुए  छात्रों को मुख्य अतिथि मंत्री चंद्र कुमार ने स्मृति चिन्ह ब सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बही मुख्य अतिथि कृषि ब पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ब समस्त स्टाफ ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने महाविद्यालय के पारितोषिक वितरण समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी तथा  बच्चों की हौसला अफजाई को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय ज्वाली को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर  पीटीए अध्यक्ष  कमलेश कुमारी,  ज्वाली नपं के मनोनीत पार्षद ब महासचिव ब्लाक कांग्रेस ज्वाली सुरिंदर शिंदा, प्रधानाचार्य ज्वाली स्कूल प्रभात पावा, पूर्व अध्यक्ष ज्वाली  ब्लॉक कांग्रेस चैन सिंह गुलेरिया, मनु शर्मा अध्यक्ष आईएमसी शहीद सुरिंदर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली, अरूण शर्मा, प्रोफेसर केवल शर्मा, शिव देव सिंह, लक्की ठाकुर, तहसीलदार विनोद टंडन, शिवदेव सिंह, प्राध्यापक सुलक्षण शर्मा, सुनेज शर्मा, सोनिका, मधु बाला, निशांत नारंग, सुमेर नाथ, मुल्ख राज, प्रधानाचार्य हरवंत सिंह, मनोहर लाल आचार्य सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं