बरोट दंगल में पहलवान उत्तम राणा ने बाबा फरीद को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा - Smachar

Header Ads

Breaking News

बरोट दंगल में पहलवान उत्तम राणा ने बाबा फरीद को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा

बरोट दंगल में पहलवान उत्तम राणा ने बाबा फरीद को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत):-   बरोट स्थित पीर बाबा के दंगल में पहलवान उत्तम राणा ने पहलवान बाबा फरीद को हराकर बड़ी माली पर कब्जा जमाया है।

दंगल बारे दंगल कमेटी ने बताया कि हर वर्ष पीर बाबा के नाम से क्षेत्र के लोगों द्बारा संयुक्त रूप से दंगल करवाया जाता रहा है जोकि इस बार भी पीर बाबा की कृपा से शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ।

उन्होंने बताया दंगल में हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू सहित अन्य कुछ राज्यों के नामी पहलवान अपनी -अपनी कुश्ती का जौहर दिखाने पहुंचते हैं। दंगल के दौरान नामी पहलवानों की करीब 150 कुश्तियां करवाई गईं।

वहीं बड़ी माली के लिए उत्तर प्रदेश के पहलवान उत्तम राणा व दीनानगर के पहलवान बाबा फरीद के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।जिस दौरान उत्तम राणा ने बाबा फरीद को हराते हुए बड़ी माली पर कब्जा जमाया।

इस मौक़े पर हिमकोफैड डाईरेक्टर रघुबीर पठानिया, दंगल कमेटी की तरफ से करनेल राणा, जरनेल सिंह, स्वर्ण सिंह, सुखबिन्द्र सिंह, पबन राणा, हीरा लाल, श्याम लाल, प्रीतम राणा सहित अन्य सेंकड़ो की तादाद में दंगल प्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं