पटवारी एवं कानूनगो संघ फतेहपुर की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
पटवारी एवं कानूनगो संघ फतेहपुर की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- संघ के प्रधान रछपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पटवारी व कानूनगो को प्रदेश कैडर में रखने के निर्देश जारी किये हैं। जिसके बिरोध में अनिश्चित कालीन कलम छोड़ो हड़ताल शुरू की गईं है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और भी कुछ मांगे है जिनके पूरा न होने तक हड़ताल यथाबत जारी रहेगी।
इस मोके पर राजनीति कुमार, प्रदीप कुमार,करण बीर सिंह, रजिन्द्र सिंह, जतिन्दर सिंह, पंकज कुमार, रमन शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील कुटलेहड़िया, शालिनी कौडल, अरुणा कुमारी, चम्पा कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं