राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
जयसिंहपुर(शिवनगर):- राजकीय महाविद्यालय शिवनगर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. आर. आर. भाटिया एवं विशिष्ट अथिति के रूप में प्राचार्या डॉ. राका शर्मा, डॉ. शमशेर सिंह का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने गुलदस्ता देकर व हार पहनाकर किया।
राष्ट्रगीत, सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का आरम्भ किया गया। मंच संचालक करते हुए डॉ. नीतिका शर्मा और प्रो. विवेकानंद ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य महोदया को वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के लिए आमंत्रित किया।
डॉ. संगीता सिंह ने मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति, पी. टी. ए. सदस्यों, मीडिया के लोगों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से महाविद्यालय के वर्ष भर की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, परिणामों आदि का विस्तृत ब्यौरा दिया और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगामी वर्षों के लिए शुभकामनाएं दी। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल पहाड़ी नृत्य, झामकड़ा, नाटी, पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
पुरस्कार वितरण से पहले मुख्य अथिति डॉ आर. आर भाटिया ने सभी को सम्बोधित करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करते हुए 21000 रुपए तथा स्वय रचित पुस्तक महाविद्यालय को भेंट किए। जिसके बाद पुरस्कार वितरित किए गए।
गत वर्ष बी. ए. और बी. कॉम. में प्रथम रहीं तमन्ना और अंजलि को पी. टी. ए. की तरफ से 5100-5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। अंत में राजेश कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए समारोह का औपचारिक समापन की घोषणा राष्ट्रगान करके की।
कोई टिप्पणी नहीं