मोहम्मद यूनुस की चीन के साथ नजदीकीया बांग्लादेश को तबाह कर देगी : परमजीत सिंह गिल
मोहम्मद यूनुस की चीन के साथ नजदीकीया बांग्लादेश को तबाह कर देगी : परमजीत सिंह गिल
मोहम्मद यूनुस ने अपनी नापाक गतिविधियों पर रोक ना लगे तो इसके भयंकर नतीजे बांग्लादेश को भुगतने पड़ेंगे
बटाला 16 अप्रैल ( अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस के हालिया बयान ने दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव को बढ़ा दिया। यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को उनकी "जमीन से घिरा" क्षेत्र बताया और चीन को क्षेत्र में आर्थिक उपस्थिति बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया । इस प्रतिक्रिया पर हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के सीनियर नेता परमजीत सिंह गिल ने सख्त विरोध जताया है
उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने चीन के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाते हुए बांग्लादेश में जहां हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है वहीं भारत के साथ कई मामलों से विरोधाभास जताया जा रहा है जो के आने वाले समय में बांग्लादेश के लिए आत्मघाती कदम होंगे।
उन्होने कहा कि मोहम्मद यूनुस की सर्वप्रथस्ती वाले बांग्ला देश द्वारा भारत के पश्चिम बंगाल में हिंसा को भड़काया जा रहा है और बांग्लादेशी कट्टरपंथी भारत में अपनी नापाक कोशिशें को अंजाम दे रहे हैं । जिनको अब केंद्र सरकार द्वारा शक्ति से निपटा जा रहा है और किसी का भी कोई लिहाज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की गतिविधियां आत्मघाती है जिससे बांग्लादेश में रहने वाले लोगों को भारी नुकसान होगा अगर जल्द ही मोहम्मद यूनुस ने अपनी नापाक गतिविधियों पर रोक ना लगे तो इसके भयंकर नतीजे बांग्लादेश को भुगतने पड़ेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं