डीएवी मनेई के छात्रों ने लहराया परचम,शतरंज में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर पाया पहला स्थान,स्कूल के छात्रों नाम 52 गोल्ड मेडल
डीएवी मनेई के छात्रों ने लहराया परचम,शतरंज में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर पाया पहला स्थान,स्कूल के छात्रों नाम 52 गोल्ड मेडल
शाहपुर : जनक पटियाल
डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पट्टा जाटियाँ में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय नेशनल गेम्स 2025 में लड़कियों की अंडर-17,अंडर-19 एथलेटिक्स व खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि डॉ रश्मि जम्वाल( एआरओ जोन आई कम कलस्टर हेड) मौजूद रही।उंन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि संस्कार, सहयोग, समर्पण और नेतृत्व की जीवंत मिसाल है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा जिसने मंच को ऊर्जा, उमंग और उत्साह से भर दिया।स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों , प्रशिक्षकों का स्वागत किया। शतरंज प्रतियोगिता में डीएवी मनेई ने प्रथम स्थान स्थान पाया।लड़कियों की अंडर 17 खेलकूद प्रतियोगिता में शॉट फुट में सांची ने सिल्वर मेडल जीता है,डिस्कस थ्रो में सांची,200 मीटर रेस में शंगुन,800 मीटर रेस में पलक,1500 मीटर रेस में पलक,400 मीटर रेस में रिद्धि,4*400मीटर रेस में पलक,रिद्धि,मुस्कान व लॉन्ग जम्प में रिद्धि ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वहीं अंडर-19 मुकाबलों में 100 मीटर रेस में नंदिनी,200 मीटर रेस में नंदिनी,शॉट फुट व डिस्कस थ्रो में भाविका,400 मीटर रेस व लंबी कूद में एंजल, नंदिनी,भाविका, ज्योति, एंजल ने 4*400मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं लड़कों के एथकेटिक्स मुकाबले में अंडर 14 में 100 व 200 मीटर रेस मुकाबले में वंशु,400 मीटर रेस रितिक्ष, 800 मीटर रेस में प्रिंस,अरुष,रितिक्ष,वंशु, रजत ने 4*400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल व लंबी कूद में रितिक्ष ने रजत मेडल प्राप्त किया है। अंडर 17 के मुकाबलों में डिस्कस थ्रो में आयुष ,1500 व 800 मीटर रेस में रोही ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो 100 मीटर व 200 मीटर रेस में यशमीत,400 मीटर रेस में अभिनव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ऊंची कूद में आयुष ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया हैं।
वहीं डीएवी मनेई के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कों के खेलकूद मुकाबलों में 22 गोल्ड,11 सिल्वर,1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।वहीं लड़कियों के खेलकूद प्रतियोगिता में 31 गोल्ड ,3 सिल्वर,2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परचम लहराया हैं। उंन्होने स्कूल के शारीरिक शिक्षकों ,विजेता खिलाड़ियों व अभिवावकों समस्त स्टाफ को बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं