भलाड़ में सड़क किनारे निकासी नालियां ना होने से लोग हुए परेशान, विभाग से लगाई गुहार
भलाड़ में सड़क किनारे निकासी नालियां ना होने से लोग हुए परेशान, विभाग से लगाई गुहार
उपमंडल जवाली के अधीन लव जौन्टा संपर्क मार्ग पर भलाड़ में सड़क किनारे निकासी नालियां न होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर यह मार्ग नाले का रूप धारण कर लेता है और स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ साथ लोगों को सड़क से वाहन तो दूर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी सुभाष, देस राज, जुदपाल सिंह आदि ने बताया की सड़क मे पानी इकट्ठा होने से सारा का सारा पानी मेरे खेतों को जा रहा जिससे फसल को नुक्सान हो रहा है वहीं लोकनिर्माण विभाग जवाली को दो साल से अगवत करवा रहे हैं लेकिन आज तक कोई समस्या का हल नहीं हुआ उधर, लोक निर्माण विभाग जवाली के जेई अतुल शर्मा ने बताया की समस्या के बारे में मुझे आपके माध्यम से पता चला है पानी निकासी की जिस तरह भी व्यवस्था बनेगी, करवाई जाएगी। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं