"राजनीति समाज सेवा है या व्यवसाय, चुने हुए जन प्रतिनिधि जरा जय राम ठाकुर से सीख एवं प्रेरणा लें" : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
"राजनीति समाज सेवा है या व्यवसाय, चुने हुए जन प्रतिनिधि जरा जय राम ठाकुर से सीख एवं प्रेरणा लें" : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
पालमपुर (ब्यूरो):- यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि जब से जिला मण्डी में भयंकर प्राकृतिक आपदा आई है। तब से हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर तमाम तय कार्यक्रमों को स्थगित करके अपने सिराज विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द में शामिल है।
पूर्व विधायक ने बताया कि सिराज हल्के में प्राकृतिक के तांडव ने जो कहर ढहाया है वह दिल को दहला देने वाला है। इस तबाही ने कई परिवारों को बेघर करके रख दिया है ओर कई परिवारों के लोग लापता है। सिर पर आन पड़ी इस भारी विपदा से प्रभावित परिवारों का घर घर जाकर किस तरह ठाकुर जय राम तिनके को लाठी का सहारा बनकर कुशल क्षेम पूछ रहे हैं। कई जगहों पर चिखते विलखते परिवारों की व्यथा, वेदना एवं पीड़ा को देखकर स्वयं जय राम ठाकुर भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा अक्सर होता क्या है जब इस प्रकार की मुसीबत आन पड़ती है तो प्रायः नेता गण ड्रामे बाजी करके प्रभावितों के साथ फोटो खिचवा कर, नखरा दिखाकर, आश्वासन देकर रप्फू चक्कर हो जाते हैं। लेकिन यहाँ जय राम ठाकुर की इस तरह की कार्य शैली, इस का उदाहरण ढूंढते नहीं मिलेगा ।
पूर्व विधायक ने कहा हालांकि पांव में गम्भीर मोच आई है। उसके बावजूद भी तमाम प्रभावित इलाकों में पैदल चल चल कर प्रभावितों की दुखभरी दास्तां को देखकर जहाँ उन्हें लग रहा वहां मुख्यमन्त्री व गृह मंत्री जी से राहत की फरियाद कर रहे हैं। परिणामस्वरूप यह इसी का नतीजा है कि हेलीकाप्टरों से हुए नुकसान का हवाई सर्वे, राहत सामग्री, यहाँ तक कि तमाम स्वयंसेवक, स्वयं सेवी संस्थाएँ दिल खोलकर प्रभावितों की मदद कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं