अढ़ाई बर्ष के कुशासन में हिमाचल प्रदेश विकास की दृष्टि से पूरी तरह पटरी से उतर गया है - त्रिलोक कपूर।
अढ़ाई बर्ष के कुशासन में हिमाचल प्रदेश विकास की दृष्टि से पूरी तरह पटरी से उतर गया है - त्रिलोक कपूर।
उक्त शब्द भाजपा के प्रदेश महंत्रित त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी ग्रंटियों के कारण सत्ता में आई यह और इस गलती से प्रदेश ही नहीं बल्कि हमारा पालमपुर भी अछूता नहीं रहा है, पिछले अढाई वर्ष के कुशासन से मैं यह देख रहा हूं कि हमारा पालमपुर पूरी तरह बर्बाद हो गया है, पालमपुर में जिस प्रकार भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई भतीजा बाद फैला हुआ है यह किसी से छुपा नहीं रहा है।
कपूर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने पालमपुर को संभारने और विकसित करने के लिए नगर निगम का बहुत बड़ा तोहफा पालमपुर के लिए दिया था। पर पालमपुर का यह दुर्भाग्य रहा कि जो कांग्रेसी पार्षद चुनकर पार्षद आए वह ठेकेदार बन गए और नगर निगम को लूटने का कार्य चल पड़ा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम पालमपुर में सीवरेज व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से लगभग 100 करोड रुपए से भी ज्यादा की राशि आई हुई है पर उसका टेंडर लगाने के बजाय पालमपुर नगर निगम के अंदर रास्तों पर टाइलें बिछाने पर पूरी तरह व्यस्त है पर मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यहां के अधिकारियों को यह पता नहीं है कि सीवरेज की पाइप डालने के लिए टाईलों को उखाड़ना पड़ेगा। और फिर दोबारा टाईलों का काम किया जाएगा तो इस कार्य में हो रही पैसे की बर्बादी का जिम्मेदार कौन होगा, यह नगर निगम का विजन में आपके सामने सांझा कर रहा हूं।
पूरे प्रदेश में पालमपुर नगर निगम ही एक ऐसा विभाग है जहां पर 1 लाख से ऊपर के टेंडर ऑफलाइन करके अपने चहेतों को बांटे जा रहे हैं, नगर निगम पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। लगता है कोई विशेष कृपा है सुखू जी की नगर निगम पालमपुर के लिए।
कपूर ने कहा कि पार्किंग के नाम पर बड़े-बड़े वादे करने वाले कांग्रेस के नेता कि यह उपलब्धि है कि सड़क के किनारे पर चूना लगाकर वहां खड़ी होने वाली गाड़ियों से इनको चहेते अवैध पार्किंग फीस लेकर लूटने का काम कर रहे हैं।
कपूर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से सौरभ वन विहार पालमपुर एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है और उसे और आकर्षित बनाता है वहां पर बना हुआ झूला पुल और इसी पुल के पीछे पार्क में जाने वाले पर्यटकों के लिए भव्य पार्किंग बनी हुई है, पर हुआ यह कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने इस हेरिटेज पुल को बंद करके वन विहार के गेट के बाहर अपने चहेतों को पार्किंग फीस लेकर पर्यटकों को लूटने का कार्य करना शुरू कर दिया।
कपूर ने कहा कि सिंचाई की कुहलों को बिना कोई परमिशन लिए विधायक के चहेते अपनी मर्जी से तोड़ मरोड़ रहे हैं। और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पालमपुर का चप्पा - चप्पा आज कांग्रेस में ऑन सेल रख दिया है, पालमपुर के कृषि विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थान को कोडियों के भाव कैसे बेचा जाए इसके लिए टूरिज्म विलेज के नाम से प्रोजेक्ट ले आए और जब यहां के स्थानीय लोगों और कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध किया और फिर भी नहीं मानने पर जब हाईकोर्ट से कृषि विश्वविद्यालय की जमीन स्थानांतरित करने के लिए स्टे लगा दिया तो इस कांग्रेस सरकार ने उस स्टे के निर्णय को तोड़ने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, क्योंकि इसके पीछे मोटी कमिशन होगी हैरानी इस बात की है कि आज तक पालमपुर के विधायक ने टूरिज्म विलेज पर अपना मुंह नहीं खोला।
कपूर ने कहा कि यहां के विधायक भ्रष्टाचार करने में इतने मस्त हो गए हैं कि सरकार द्वारा एनटीटी की भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कार को अपने पैलेस में करवा रहे हैं और यहां की जनता सब जानती है कि जब अपने ही घर में इंटरव्यू होगा तो नौकरी किसको मिलेगी।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि नगरी की उप तहसील भाजपा की पूर्व सरकार में ही खुल गई थी और वहां पर तहसीलदार और अन्य कर्मचारीयों ने भी काम करना शुरू कर दिया था बल्कि इस कार्यालय से 2600 से ज्यादा प्रमाण पत्र जारी हो चुके थे पर माननीय विधायक जी की नेम प्लेट वहां पर नहीं लगी थी और वही लगाने के लिए विधायक ने लोगों को अढ़ाई साल प्रताड़ित किया, लोगों को अपना काम करवाने के लिए पालमपुर आना पड़ा।
कपूर ने कहा कि पालमपुर के विधायक का ग्रामीण जनता के लिए सबसे बड़ा तोहफा ग्रामीण क्षेत्र को टीसीपी में शामिल करना है, इसके लिए भी जब लोगों ने विरोध दर्ज करवाया तो उस समय पालमपुर के विधायक ने कहा कि मेरी बात मुख्यमंत्री से हो गई है और अब ग्रामीण क्षेत्र को टीसीपी में नहीं डाला जाएगा पर दुर्भाग्यवश यह बात भी उनकी झूठी निकली।
कपूर ने कहा कि अब प्रदेश और पालमपुर की जनता जान चुकी है कि इस सरकार ने हमारे साथ एक बहुत बड़ा छल किया है और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में काबिज होगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना तय है।
और यही नहीं आने वाले नगर निगम के चुनाव में पालमपुर में भाजपा की नगर निगम बनेगी और हम पांच - सात करोड़ नहीं बल्कि 5000 करोड़ का पैकेज लेकर पालमपुर को विकसित करने का काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं