पालमपुर के विधायक लोगों को मीठी-मीठी बातें बोलकर मूर्ख बनाने की कोशिश न करें - अरविंद शर्मा। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर के विधायक लोगों को मीठी-मीठी बातें बोलकर मूर्ख बनाने की कोशिश न करें - अरविंद शर्मा।

 पालमपुर के विधायक लोगों को मीठी-मीठी बातें बोलकर मूर्ख बनाने की कोशिश न करें - अरविंद शर्मा।


पालमपुर : केवल कृष्ण /

उक्त शब्द भाजपा प्रदेश लीगल सेल के सहसंयोजक अरविंद शर्मा ने पालमपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

अरविंद ने कहा कि हमें खुशी हुई कि पालमपुर के विधायक बड़े दिनों बाद प्रेस में सामने आए, लेकिन भाजपा के प्रदेश महामंत्री द्वारा उठाए गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए।       

                 उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं विधायक महोदय को कि आपकी नगर निगम को बने हुए चार साल हो गए और अढाई वर्ष का कार्यकाल इस सरकार में आपका भी हो गया, पर आपके पास कोई उत्तर नहीं है कि सड़क किनारे पार्किंग के नाम से लोगों को क्यों लूटा जा रहा है, अढाई साल में क्यों सीवरेज का टेंडर तक नहीं लग पाया, क्यों भू माफियाओं पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा, क्यों नगर निगम में पार्किंग के लिए एक भी रुपया भी नहीं खर्च कर पाए और क्यों आज तक आपका पहला वादा पालमपुर को जिला बनाने पर आज तक आपका मुंह नहीं खुला।

          अरविंद ने कहा कि पालमपुर के विधायक बोल रहे हैं कि नगर निगम में सीवरेज के लिए 135 करोड रुपए आए। हमें खुशी है कि विधायक को 135 करोड़ के बारे में पता है पर यह क्यों नहीं पता है कि उन पैसों से रास्तों में टाइलें बिछाने से पहले टेंडर लगाकर सीवरेज को सुचारु किया जाना चाहिए था।

            उन्होंने कहा कि बार-बार विधायक यह कहते हैं कि भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में डाला, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 40000 की संख्या को पूरा करने के लिए इन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया था, पर जैसे ही जनगणना होगी भारतीय जनता पार्टी ही लोगों को पूछ कर इन क्षेत्रों को नगर निगम से हटाएगी। 

                 उन्होंने कहा कि विधायक लाइटों की बात कर रहे थे मैं माननीय विधायक से पूछना चाहता हू क्यों 60% से ऊपर की स्ट्रीट लाइटें आज बंद पड़ी हुई है, एक नई लाइट लगाना तो दूर इस नगर निगम से लाइटों की मेंटेनेंस तक नहीं की जा रही है। 

                 आपने न्यूगल पर बने पुराने पुल की भी बात उठाई और अपने आप को बहुत संवेदनशील दर्शा रहे हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों इस पुल को दुरुस्त नहीं किया जा रहा, किसकी जिम्मेदारी है उसे ठीक करने की।  

               उन्होंने ने पूछा कि आपने चिट्टा और नशे पर बड़े-बड़े आंकड़े रखे पर आप जनता के सामने स्पष्ट करें कि भाजपा के समय बिंद्राबन में एक पुलिस चौकी खुली थी आज वह क्यों बंद पड़ी है, आपने यह भी कहा कि भाजपा ने आनन-फानन में पांच कार्यालय खोल दिए थे, आप बताएं कि क्या चचिंया में उप तहसील खोलना गलत था क्या, कंढवाड़ी वालों को सीएचसी की जरूरत नहीं है, क्या टांडा में आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी खोलना गलत था, क्या बनूरी में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय नहीं खोलना चाहिए था, पर माननीय विधायक जी आपने कोई नया कार्यालय खुलवाना तो दूर की बात ताला विधायक के आपका नाम आने वाले समय में सुर्खियों में लिखा जाएगा। 

               अरविंद ने कहा कि विधायक जी मैं आपका काम भी जनता के सामने गिनाना चाहता हूं, सबसे पहले आपने चले हुए कार्यालयों में ताला लगा दिया, पालमपुर को बेचने का काम कर दिया, कृषि विश्वविद्यालय की 2800 कनाल जमीन को टूरिज्म विलेज के नाम पर कौड़ियों के भाव बेचने के लिए तैयार हो गए, जबकि प्रदेश के कृषि मंत्री ने इसका खुलकर विरोध किया पर आपका मुंह तक नहीं खुला। इसके बाद जब यूनिवर्सिटी का प्रशासन और स्थानीय लोगों ने माननीय हाईकोर्ट से स्टे ले लिया तो आपकी सरकार उसे स्टे को तुड़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। 

              अरविंद ने कहा कि विधायक जी आप बताएं की कितनी बार आपने विधानसभा में या मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर पालमपुर को जिला बनाने का आग्रह किया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि पालमपुर में जितने भी कार्यालय खुले हैं सब भाजपा की ही देन है, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने सन 1982 से चली आ रही एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की मांग को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के सामने रखकर 2 दिन में इसकी घोषणा करवा दी, आपको उनसे सीखना चाहिए। 

                 उन्होंने कहा कि मैं विधायक से पूछना चाहता हूं कि वह कह रहे हैं कि मैं 1100 करोड रुपए पालमपुर के लिए लाया तो विधायक जी जरा एक श्वेत पत्र जारी कर दें कि कितना पैसा केंद्र से आया कितना प्रदेश सरकार से आया और कौन सा पैसा किस स्कीम के लिए आया। जरा लोगों को भी पता चले कि आप सच बोल रहे हैं या झूठ।

               अरविंद ने कहा कि सच तो यह है कि पालमपुर के विधायक आनंन - फानन में प्रेस के सामने तो आगे पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोकपुर द्वारा उठाए गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए उल्टा जनता के बीच जग हसाई का पात्र बन गए।

कोई टिप्पणी नहीं