मंडी शहर के कई क्षेत्रों में 10 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी शहर के कई क्षेत्रों में 10 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित

 मंडी शहर के कई क्षेत्रों में 10 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित


मंडी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई. नरेश कुमार ने बताया कि 11 केवी मंगवाई और 11 केवी सेरी एचटी लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट का कार्य 10 अगस्त (रविवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान इन लाइनों से जुड़े क्षेत्रों रामनगर, पुलघराट, अपर व लोअर मंगवाई, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर, अपर व लोअर सन्यारड, थनेहड़ा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, टारना हिल के कुछ भाग, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेरी बाजार, स्कूल बाजार, चौहाटा बाजार, इंदिरा मार्केट, पोस्ट ऑफिस रोड, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिमखाना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, पुलिस थाना पड्डल तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि यदि उस दिन मौसम प्रतिकूल रहा, तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस दौरान सहयोग दें और आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं