पुलिस ने छन्नी के एक रिहायशी घर से 12.98 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन को लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने छन्नी के एक रिहायशी घर से 12.98 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन को लिया हिरासत में

 पुलिस ने छन्नी के एक रिहायशी घर से 12.98 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन को लिया हिरासत में 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस की टीम ने पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी के एक घर में तलाशी दौरान 12.98 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन को हिरासत में लिया है.

इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से गुरुवार सुबह आठ बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने छन्नी के एक घर दस्तक देते हुए 12.98 ग्राम. चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन आशा पत्नी मिथुन उर्फ़ चापड़ निवासी छन्नी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.

बताया जा रहा उक्त पकड़ी गईं महिला के खिलाफ पहले के भी दो मामले दर्ज हैं जबकि उसके पति के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं