पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025 के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित
पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025 के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित
ऊना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी दी कि ऊना जिला के सभी विकास खंड़ों में ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सूची हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 160 के तहत आम जनता की जानकारी के लिए जारी की गई है।
ये रहेंगे विकास खंड गगरेट के मतदान केंद्र
विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम सभा गुगलैहड के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा गुगलैहड़ मतदान केंद्र बनाया गया है। तो वहीं, बढे़ड़ा राजपूता के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा बढे़ड़ा राजपूतां, जाडला कोयड़ी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा जाडला कोयड़ी, लोहारली के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रामापा लोहारली और वार्ड नं. 4,5,6 व 7 के लिए राप्रापा लोहारली, कुठेड़ा जसवालां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कुठेड़ा जसवालां, मवां सिंधियां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मवां सिंधियां, टटेहड़ के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रावमापा टटेहड़ा और वार्ड 5 से 7 के लिए रामापा टटेहड़, ओयल के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा ओयल, बडोह के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा बडोह और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए रामापा बडोह, कलोह के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कलोह, गगरेट अप्पर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा गगरेट और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए रावमापा गगरेट, अंबोटा के वार्ड नं. 1 से 13 के लिए रावमापा अंबोटा, संघनेई के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा संघनेई, दियोली के वार्ड नं. 1,2 और 7 के लिए राउपा दियोली और वार्ड नं. 3 से 6 के लिए राप्रापा दियोली, घनारी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा घनारी, नंगल जरियाला के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा नंगल जरियाला, अम्बोआ के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा अम्बोआ और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए रामापा अम्बोआ, मवा कोहलां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मवा कोहलां, चलेट के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा(कन्या) चलेट, बवेहड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा बवेहड़, रायपुर के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा मल्लां दा पिंड और वार्ड नं. 4,5,6 व 7 के लिए राउपा मल्लां दा पिंड, मरवाड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा मरवाड़ी, गणूं मंदवाड़ा के वार्ड नं. 1 व 2 वार्ड के लिए पंचायत घर व सराये नजदीक पंचायत घर और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए राप्रापा मंदवाड़ा, सलोह बैरी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा सलोह बैरी, जोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा जोह, पीरथिपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा पीरथिपुर, डंगोह खुर्द के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा पीरथिपुर, डंगोह खास के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा डंगोह खास और वार्ड नं. 4 से 9 के लिए राउपा डंगोह खास, अभयपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा अभयपुर, भद्रकाली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा भद्रकाली, ब्रह्मपुर के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा ब्रह्मपुर और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए सराये नजदीक राप्रापा ब्रह्मपुर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए रामापा रोड और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए राप्रापा रोड, रामनगर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा रामनगर नकडोह, नकडोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा रामनगर, कैलाशनगर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा टुणडखडी, कुनेरन के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा कुनेरन और वार्ड नं. 5,6 व 7 के लिए रावमापा कुनेरन, अमलैहड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा अमलैहड़, भंजाल अप्पर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा सुन्काली, भंजाल लोअर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा भंजाल लोअर और वार्ड नं. 6 से 9 के लिए रामापा भंजाल लोअर तथा वार्ड नं. 10 व 11 के लिए राप्रापा जीतपुर बेहड़ी को मतदान केंद्र बनाया गया है।
ये रहेंगे विकास खंड हरोली के मतदान केंद्र
विकास खंड हरोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगनोली के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा नगनोली और वार्ड 5 के लिए सराये नजदीक राप्रापा नगनोली, पंजावर के वार्ड नं. 1 से 7 तक रावमापा पंजावर और वार्ड नं. 8 और 9 के लिए राप्रापा पंजावर(कन्या), लोअर पंजावर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राउपा (ढक्की) पंजावर और वार्ड नं. 5 व 6 के लिए राप्रापा ढक्की तथा वार्ड नं. 7 से 9 के लिए राप्रापा दौलतपुर, खड्ड के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा खड्ड, भैणी खड्ड के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा खड्ड, पंडोगा के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा कन्या अप्पर पंडोगा, वार्ड नं. 4 से 8 के लिए राप्रापा निचला पंडोगा, वार्ड नं 9 के लिए रावमापा निचला पंडोगा और वार्ड नं. 10 से 13 के लिए राउपा पंडोगा अप्पर, ईसपुर के वार्ड नं. 1 से 2 के लिए रामापा ईसुपर, वार्ड नं. 3 से 7 के लिए रावमापा ईसपुर, वार्ड नं. 8 से 10 के लिए राप्रापा ईसुपर (पश्चिमी) और वार्ड नं. 11 से 13 के लिए राप्रापा ईसपुर (पूर्वी), भदसाली के वार्ड नं. 1 से 3 के लि राप्रापा मंगुवाल भदसाली, वार्ड नं .4 से 5 के लिए रामापा मंगुवाल भदसाली और वार्ड नं. 6 और 7 के लिए सराये नजदीक पंचायत घर, भदसाली हार के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा भदसाली हार, सलोह के वार्ड नं. 2 से 7 के लिए राप्रापा सलोह-1, वार्ड नं. 1, 8 और 9 वार्ड के लिए राप्रापा सलोह-2, घालूवाल के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा सलोह, बढे़ड़ा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा बढे़ड़ा, वार्ड नं. 6 से 9 के लिए राप्रापा बढे़ड़ा(दक्षिण), लोअर बढे़ड़ा के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए रावमापा लोअर बढेड़ा और 3 से 5 नं. वार्ड के लिए राप्रापा लोअर बढे़ड़ा, कांगड़ के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कांगड़, धर्मपुर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा धर्मपुर, वार्ड नं. 5 से 7 के लिए रावमापा धर्मपुर, सैंसोवाल के वार्ड नं. 1 से7 के लिए रावमापा सैंसोवाल, रोडा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा रोड़ा, समनाल के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा लोअर समनाल, बालीवाल के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा बालीवाल, हरोली के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा हरोली, भदौड़ी के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा भदौड़ी और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए रामापा भदौड़ी, पालकवाह के वार्ड नं. 1 व 7 के लिए रामापा कांटे और वार्ड नं. 2, 3,4,5,6 व 8 के लिए रावमापा पालकवाह तथा वार्ड नं 9 के लिए रामापा ठाकरां, कर्मपुर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा पालकवाह/रामापा पालकवाह लोअर, वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा कर्मपुर, चंदपुर के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए रामापा चंदपुर, वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा चंदपुर, कुंगडत के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा कुंगडत, ललड़ी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा ललड़ी और वार्ड नं. 8 से 11 के लिए राप्रापा ललड़ी, नंगल खुर्द के वार्ड नं. 1 से 6 के लिए रावमापा नंगल खुर्द, वार्ड नं. 7,8,9 के लिए राप्रापा नंगल खुर्द, बट्टकलां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा नंगल बट्ट, बाथू के वार्ड नं. 1, 6,7,8,9,10,11 के लिए रावमापा बाथू और वार्ड नं. 2 से 5 के लिए राउपा गुरूपलाह, बाथड़ी के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा बाथड़ी, सिंगां के वार्ड नं. 2 से 4 के लिए राप्रापा सिंगा, वार्ड नं. 1,5 व 7 के लिए रावमापा सिंगां, बीटन के वार्ड नं. 1 से 5 वार्ड के लिए रावमापा बीटन, वार्ड नं. 6 से 9 के लिए राप्रापा बीटन, गोंदपुर जयचंद के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा गोंदपुर जयचंद, गोंदपुर बुल्ला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा गोंदपुर बुल्ला, भडियारां के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रामापा भडियारा और 4 व 5 वार्ड के लिए राप्रापा भडियारां, दुलैहड़ के वार्ड नं. 1 से 7 वार्ड के लिए रावमापा दुलैहड़, हीरा नगर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा दुलैहड़ और वार्ड नं. 6 व 7 के लिए रावमापा दुलैहड़, छेत्रां के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रावमापा छेत्रां और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए राप्रापा छेत्रां, हीरां के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए वीवीएसवी रावमापा हीरां और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा हीरां, पोलियां बीत के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा जननी और वार्ड नं. 3,4,5 व 7 के लिए रावमापा पोलियां बीत, कुठारबीत के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा कुठारबीत और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए रावमापा कुठारबीत, पुबोवाल के वार्ड नं. 1 से 6 के लिए राप्रापा पुबोबाल और वार्ड नं. 7 के लिए रामापा पुबोवाल तथा हलेड़ा बिलना के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा पुबोवाल को मतदान केंद्र बनाया गया है।
विकास खंड बंगाणा में बनाए गए मतदान केंद्रों के नाम
विकास खंड बंगाणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा धीरज के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा अम्बेहड़ा धीरज, कठोह के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा त्यार और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा अमरोह, खरियालता के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा तलमेहड़ा, चौकीखास के वार्ड नं. 1,2,3,4,6 व 7 के लिए रावमापा चौकी मन्यिर और वार्ड नं. 5 के लिए राप्रापा पंजोड़ा, जसाणा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा जसाणा, जोल के वार्ड नं. 1,2 व 6 के लिए राउपा भलोण, वार्ड नं. 3 और 4 के लिए राप्रापा हारसा और वार्ड नं. 5 व 7 के लिए रामापा हारसा, टिहरा के वार्ड नं. 1 के लिए राउपा सनहाल, वार्ड नं. 2, 6 व 7 के लिए राप्रापा सनहाल और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए राप्रापा टिहरा, डीहर के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा चडोली, वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा डीहर, तनोह के वार्ड नं. 1 के लिए राउपा तनोह, वार्ड नं. 2 से 4 के लिए राप्रापा तनोह और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा कैहलवी, धतोल के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा धुंदला, धु्रंदला के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रावमापा धुंदला और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा ननावीं, पल्लियां के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा पल्लियां और वार्ड नं. 5 के लिए सराये पल्लिया(आंगनबाड़ी), बडूही के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा बडूही और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए राउपा बडूही, मंदली के वार्ड नं. 2 से 4 के लिए रावमापा मंदली और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा डोहक, मलांगड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा मलांगड़, लठियाणी के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा लठियाणी और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए रावमापा लठियाणी, हटली केसरू के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रावमापा हटली और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा रिट सतरूखा, अरूलू खास के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रावमापा अरूलू और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा भरमौत, करमाली के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा साईं और वार्ड नं. 5 के लिए राप्रापा खडोल, डोहगी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए संस्कृत महाविद्यालय डोहगी, ढियुंगली के वार्ड नं. 2, 3 व 7 के लिए राप्राप धरेत(पडियोली) और वार्ड नं. 1 व 6 के लिए रावमापा बुधान तथा वार्ड नं. 4 व 5 के राउपा कोहडरा, थानाकलां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा थानाकलां और वार्ड नं. 6 व 7 के लिए राप्रापा घूगनकलां, दोबड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा दोबड़, परोईयां कलां के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राउपा परोईयां कलां और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा परोईयां कलां, पिपलू के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राउपा घलूं और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा झगरोट, बुधान के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा बुधान, बैरियां के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा बैरियां, वार्ड नं. 4 व 5 के लिए रामापा बैरियां, बोहरू के वार्ड नं. 1 के लिए सराये बोहरू (डब), वार्ड नं. 2 के लिए राप्रापा बोहरू और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा चौकाठ, मोमन्यार के वार्ड नं. 1,2,6,7 के लिए रावमापा बौल और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा जोगीपंगा, रायपुर के वार्ड नं. 1 के लिए राप्रापा कोलका और वार्ड नं. 2 से 5 के लिए रावमापा रायपुर, सुकडियाल के वार्ड नं. 1 के लिए राप्रापा अल्साहन, 2 व 3 के लिए राप्रापा चराडा और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए रामापा अल्साहन, सोहारी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा सोहारी(टकोली), चंगर के वार्ड नं. 1 के लिए राप्रापा कमून, वार्ड नं. 2 से 3 के लिए राप्रापा हंडोला और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए रामापा हंडोला, चमियाड़ी के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा चमियाड़ी, वार्ड नं. 3 के लिए रावमापा सरोह और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा खेड़ी, चुलहडी के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा चुलहड़ी, वार्ड नं. 5 के लिए रावमापा चुलहडी, चौली के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा बडेहरा और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा भिंडला, छपरोह कलां के वार्ड नं. 2 के लिए राप्रापा बूसल, वार्ड नं. 1,3,4,5 के लिए राप्रापा छपरोह, टकोली के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा बेहलां, वार्ड नं. 3 व 4 के लिए रामापा टकोली और वार्ड नं. 5 के लिए राप्रापा टकोली, थहड़ा के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा तलाई, वार्ड नं. 3 व 4 के लिए रामापा घरवासड़ा और वार्ड नं. 5 के लिए राउपा घरवासड़ा, धनेत के वार्ड नं. 1 के लिए रावमापा धनेत, वार्ड नं. 3 व 7 के लिए राप्रापा धनेत, वार्ड 4 व 5 के लिए राप्रापा नलवाड़ी और वार्ड नं. 2 व 6 के लिए राप्रापा धनेटी, प्लाहटा के वार्ड नं. 1 व 4 के लिए राप्रापा हरोट, वार्ड नं. 2 के लिए राउपा क्यारियां और वार्ड नं. 3 व 5 के लिए राप्रापा क्यारियां, बल्ह के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राउपा बल्ह, वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा बल्ह, बल्ह खालसा के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा चंगर और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा सैली, बुडवार के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा बुडवार, सिंहाणां के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा जटेहड़ी, वार्ड नं 3 व 4 के लिए राप्रापा मतोह और वार्ड नं. 5 के लिए राप्रापा कोट को मतदान केंद्र बनाया गया है।
विकास खंड ऊना के तहत ये रहेंगे मतदान केंद्र
विकास खंड ऊना के तहत ग्राम पंचायत अवादा वराना के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा अबादा बराना, वार्ड नं. 4 व 5 के लिए रामापा अबादा बराना, अजौली के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा अजौली, वार्ड नं. 6 व 7 के लिए राप्रापा अजौली, बदौली के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा बदौली, बडेहर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा बडेहर, बडसाला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रा/मापा बडसाला, बनगढ़ के वार्ड नं. 1 के लिए राप्रापा फतेहवाल, वार्ड नं. 2 व 7 के लिए राप्रापा बनगढ़, वार्ड नं. 6,8 व 9 के लिए रामापा बनगढ़ और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा पुखरू, बरनोह के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा बरनोह, वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा डंगेहड़ा, बसाल अप्पर के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा बसाल अप्पर, बसोली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा व राप्रापा बसोली, बटूही के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा भलोह, वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा घंडावल, बहडाला के वार्ड नं. 1, 2,3,10 व 11 के लिए राप्रापा बहडाला अप्पर और वार्ड नं. 4 से 9 के लिए रावमापा बहडाला, भडोलियां कलां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा भडोलियां कलां, भटोली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रामापा भटोली, वीनेवाल के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा वीनेवाल और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए रामापा वीनेवाल, चलोला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा चलोला, चडतगढ़ के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा चडतगढ़, चताड़ा के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा चताड़ा, डंगोली के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रावमापा डंगोली और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा डंगोली अप्पर, डठवाडा के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा डठवाडा और वार्ड नं. 5 के लिए सामुदायिक भवन वार्ड नं. 4 नजदीक पंचायत घर, देहलां लोअर के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा देहलां लोअर, देहलां अप्पर के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए पंचायत घर देहलां अप्पर और वार्ड नं. 3 से 7 के लिए राप्रापा देहलां अप्पर तथा वार्ड नं. 8 से 11 के लिए डाईट देहलां अप्पर, धमांदरी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा धमांदरी, फतेहपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा फतेहपुर, जनकौर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा जनकौर और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा बारसड़ा, जखेड़ा के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा जखेड़ा, झम्बर के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा झम्बर और वार्ड नं. 4 के लिए महिलामंडल भवन झम्बर तथा वार्ड नं. 5 के लिए आंगनबाड़ी केंद्र झम्बर, झुडोवाल के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा झुडोवाल, वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा झुडोवाल(खुई), खानपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा खानपुर, कुरियाला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा कुरियाला, लम्लेहड़ा के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रामापा लम्लेहड़ा और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राप्रापा लम्लेहड़ा, लम्लैहड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा लम्लैहड़ी, लोअर बसाल के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राउपा बसाल लोअर, वार्ड नं. 4 से 7 के लिए राप्रापा बसाल लोअर, मदनपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा मदनपुर, मजारा के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा मजारा, वार्ड नं. 3 से ़6 के लिए कम्पलेक्स सहकारी सभा मजारा और वार्ड नं. 7 के लिए पंचायत घर मीटिंग हॉल, मलूकपुर के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा मलूकपुर, वार्ड नं. 4 के लिए सराये भवन मलूकपुर और वार्ड नं. 5 के लिए महिलामंडल भवन मलूकपुर, मैहतपुर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा मैहतपुर और वार्ड नं. 5 के लिए पंचायत घर मीटिंग हॉल मैहतपुर, नंगल सलांगड़ी के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा नंगल सलांगड़ी, वार्ड नं. 4 व 5 के लिए रामापा नंगल सलांगड़ी, नंगड़ां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा नंगड़ां, नारी के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रामापा नारी और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए पंचायत घर सराये भवन नारी, पनोह के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राउपा पनोह और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए राप्रापा पनोह, रायपुर सहोड़ा के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा रायपुर सहोड़ा और वार्ड नं. 4 से 9 के लिए राउपा रायपुर सहोड़ा, समूरकलां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा समूरकलां, सनोली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा सनोली, सासन के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए सामुदायिक भवन और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए राप्रापा सासन, सुनेहरा के वार्ड नं. 1,4 व 5 के लिए राप्रापा सुनेहरां और वार्ड नं. 2 के लिए पंचायत घर सनेहरां तथा वार्ड नं’. 3 के लिए सराये हरिजन बस्ती सुनेहरां, टब्बा के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए राप्रा/मापा टब्बा, टक्का के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा टक्का, त्यूड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा त्यूड़ी, उदयपुर 1 से 3 के लिए राप्रापा उदयपुर और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र उदयपुर, छतरपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा छतरपुर को मतदान केंद्र बनाया गया है।
विकास खंड अम्ब के तहत ये रहेगी मतदान केंद्रों की सूची
इसके अलावा विकास खंड अम्ब के अंतर्गत घंघरेट के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा घंघरेट, िंगंडपुर मलोन के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा गिंडपुर मलोन, खरोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा खरोह, डूहल भटवाला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा धलवाड़ी, लोहारा लोअर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा अम्बां दा पद्दर, प्राम्भ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा सलोई, चुरूडू के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा चुरूडू, सुरी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमपा सुरी, कुठियाड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा कुठियाड़ी, सारड़ा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा चाहबाग, धर्मशाला महंतां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा धर्मशाला महंतां, ज्वार के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा ज्वार, अंदौरा लोअर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए राप्रापा अंदौरा लोअर, मैड़ी खास के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मैड़ी खास, लडोली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रामापा लडोली, हम्बोली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रामापा हम्बोली, लोहारा अप्पर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए राउपा किन्नू, नैहरी नोरंगा के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा नैहरी नोरंगा, ठ्ठल के वार्ड नं. 1, 2,5 व 7 के लिए रावमापा ठ्ठल और वार्ड नं. 3,4,6,8 व 9 के लिए राप्रापा ठ्ठल, धर्मशाला महंतां खास के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा धर्मशाला महंतां खास, बधमाणा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा नारी चिंतपूर्णी, डूहल भंगवाला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा डूहल भंगवाला, भगड़ा के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा लोहारा(जिजर), अम्ब टिल्ला के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा कन्यिरी, सिद्ध चलेहड के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा सिद्ध चलेहड़, वार्ड नं. 3 के लिए सामुदायिक आंगनबाड़ी केंद्र और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए सामुदायिक केंद्र(न्यू), पोलियां पुरोहिता के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा पोलियां पुरोहिता और वार्ड नं. 3 से 5 के लिए रावमापा पोलियां पुरोहिता, कटोहड़ खुर्द के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए सराये नजदीक पंचायत घर कटोहड खुर्द, घेबट बेहड़ के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा घेबट बेहड़ और वार्ड नं’ 5 के लिए सराये भवन घेबट बेहड़, भैरा के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा(मध्य भैरा) और वार्ड नं 5 से 7 के लिए रामापा(मध्य भैरा), त्याई के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रावमापा चक्क सराये और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए राप्रापा चक्क सराये, बेहड जसवां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा बेहड़ जसवां, कलरूही के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कलरूही, धुसाड़ा के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा अंदौरा लोअर, कटोहड कलां के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा कटोहड़ कलां और वार्ड नं. 5 से 9 के लिए राप्रापा तलवाल, दियाड़ा के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा दियाड़ा, ज्वाल के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा ज्वाल, भटेड के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा भटेड, छपरोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा चिंतपूर्णी, चोआर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा चोआर, मंधोली के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा मथेड, सपोरी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा सपोरी, राजपुर जस्वां के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा घगोह, नंदपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा नंदपुर, स्तोथर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा स्तोथर, धंधड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राउपा धंधड़ी, टकारला के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा टकारला, रपोह मिसरां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा रिपोह मिसरां, मुबारिकपुर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मुबारिकपुर, शिवपुर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा शिवपुर और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए रामापा शिवपुर, जबेहड़ के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए राउपा जबेहड़ तथा कुठेड़ा खैरलां के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा कुठेड़ा खैरलां अप्पर और वार्ड नं. 5 से 9 के लिए सहकारी भवन कुठेड़ा खैरलां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं