विद्युत उपमंडल कटौला के घरेलू विद्युत उपभोक्ता 15 अगस्त तक करवा लें ई-केवाईसी
विद्युत उपमंडल कटौला के घरेलू विद्युत उपभोक्ता 15 अगस्त तक करवा लें ई-केवाईसी
लाभ से वंचित न रहें, बिजली बोर्ड की अपील
मंडी विद्युत उपमंडल कटौला के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों कटौला, अरनेहर, सदोआ, कुफरी नांडली, कटिंडी, रियागरी, नेरी नवलाये, तरयाम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, बडॉन, सगलवाह तथा कमांद के सभी घरेलू उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे 15 अगस्त 2025 तक अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करवा लें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत उपमंडल कटौला कार्यालय में करवाई जा सकती है।
सहायक अभियंता ई. कमलेश कुमार गौतम ने बताया कि राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से दी जा रही सब्सिडी जैसी विभिन्न सुविधाएं केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिल सकेगी, जिन्होंने समय रहते ई-केवाईसी करवा ली हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी न करवाने की स्थिति में उपभोक्ताओं को इन लाभों से वंचित होना पड़ सकता है। अतः सभी बचे हुए उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे समय पर यह कार्य पूर्ण करें तथा विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता 01905-269223 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं