टिंडी क्षेत्र में अचानक बाढ़, 16 लोगों का सफल रेस्क्यू
टिंडी क्षेत्र में अचानक बाढ़, 16 लोगों का सफल रेस्क्यू
आज टिंडी क्षेत्र (लगभग 72.00 किमी दूरी पर) में अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 16 लोग फँस गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों के सहयोग से एक सघन रेस्क्यू अभियान चलाया।
टीम ने सभी फँसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल कर लोहिणी पहुंचाया।
इस राहत एवं बचाव कार्य में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस समय स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में व शांतिपूर्ण है।
जिला पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें और अफवाहों से बचें।
कोई टिप्पणी नहीं