अम्बेहडा़-धमांदरी रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 2 सितम्बर तक बंद, यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट - Smachar

Header Ads

Breaking News

अम्बेहडा़-धमांदरी रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 2 सितम्बर तक बंद, यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट

 अम्बेहडा़-धमांदरी रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 2 सितम्बर तक बंद, यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट


ऊना अम्बेहड़ा-धमांदरी रोड़ (किलोमीटर 3/000 से 3/750 और 0/000 से 0/725) पर वाहनों की आवाजाही 5 अगस्त से 2 सितंबर तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संदर्भ में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत आदेश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यह आदेश बसाल पुली से नंगल सलांगड़ी रोड़( किलोमीटर 0/000 से 7/100) और अम्बेहड़-धमांदरी सड़क (किलोमीटर 0/000 से 8/300) के मरम्मत और विस्तारीकरण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को सम्पर्क मार्ग डेरा बाबा रुद्रू आश्रम से मनोहर मार्केट धमांदरी पर मोड़ा गया है। साथ ही इस अवधि के दौरान हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही लिंक रोड़ से धमांदरी बाजार (पंचायत रोड) पर रहेगी।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं