सकरोहा में पुलिस की दबिश, 3000 एमएल अवैध देसी शराब बरामद – एक के खिलाफ मामला दर्ज
सकरोहा में पुलिस की दबिश, 3000 एमएल अवैध देसी शराब बरामद – एक के खिलाफ मामला दर्ज
मंडी : अजय सूर्या /
बल्ह उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना बल्ह में अवैध शराब से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस चौकी गागल के प्रभारी स.उ.नि. राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। मामला मुकदमा नंबर 156/25, दिनांक 31.07.2025, धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब स.उ.नि. राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे और चवाड़ी-सकरोहा पुल के समीप पहुंचे, तो उन्हें एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हेम राज पुत्र ड़ागु राम, निवासी गांव व डाकघर सकरोहा, तहसील बल्ह, जिला मंडी, अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से देसी शराब (थरड़ा) खरीदने व बेचने का कार्य कर रहा है।
मुखबिर से सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने हेम राज के घर पर छापेमारी की। रेड के दौरान उसके घर से कुल 3000 एमएल अवैध देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखने को मिली है और उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं