नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कुल्लू पुलिस ने 50 ग्राम चिट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कुल्लू पुलिस ने 50 ग्राम चिट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कुल्लू पुलिस ने 50 ग्राम चिट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


आज दिनांक 05.08.2025 को पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार होटल ओएसीस, बन्दरोल मे दबिश की गई तथा कमरा न0 203 की नियमानुसार तलाशी के दौरान प्रितम सिंह (38 वर्ष) पुत्र श्री सेवा सिंह निवासी मकान न0 1275 गली न0 5 चन्द्रलोक कलौनी राहों रोड जोधेवाल बस्ती डाकघर जोधेवाल जिला लुधियाना (पंजाब) के कब्जा से *50 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद की गई है । इस संदर्भ मे आरोपी प्रितम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू मे धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फ़रोखत का पता लगाया जा रहा है। अभियोग मे आगामी अन्वेशन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं