मनेई पंचायत के भंद्रेला में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ एवं 76वां वन महोत्सव
मनेई पंचायत के भंद्रेला में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ एवं 76वां वन महोत्सव
पठानिया बोले .....जन्मदिन एवं सालगिरह पर पौधारोपण का संकल्प लें
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मनेई पंचायत के भंद्रेला में आज राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ एवं 76वां वन महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए आंवले का पौधा रोपित किया।
मुख्यातिथि ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदृष्टि से शुरू हुई इस योजना का शुभारंभ 4 जून 2025 को किया गया था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में यह एक अहम योजना है और इसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में 100 करोड़ रुपए व्यय होंगे, जबकि वित्त वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ की लागत से 1000–1050 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। योजना के तहत पौधारोपण एवं रखरखाव पर 1.20 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान का प्रावधान है।
76वें वन महोत्सव के तहत प्रदेश में 2000 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। धर्मशाला वन मंडल में यह कार्य 284 हेक्टेयर और शाहपुर विधानसभा में 80 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा। मनेई पंचायत में 5 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 4000 पौधे लगाए जाएंगे।
पठानिया ने कहा कि वनों का संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को अपने जन्मदिन एवं सालगिरह पर पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने वन विभाग को योजना की गतिविधियों के लिए विशेष वेबसाइट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को भी कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें ।
डीएफओ धर्मशाला राहुल शर्मा ने योजना और महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन संवाद भी किया । कार्यक्रम के दौरान शिमला से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित वन महोत्सव का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को वन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
स्थानीय पंचायत प्रधान निशा देवी ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया एवं पंचायत में आने पर आभार जताता ।
इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने भरूपलाहड़ की वीना देवी को शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 11हजार का चैक भेंट किया गया ।गौरतलब है कि भारी बरसात के कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है । उन्होंने राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों को वीना देवी के घर जाकर निरीक्षण के आदेश भी दिए ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अर्जुन,जामुन,आंवले इत्यादि के पौधे लगाए ।
कार्यक्रम में एटीसी शाहपुर की प्रभारी वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, अधिशासी अभियंता अंकज सूद, अमित डोगरा, बीएमओ डॉ कविता, वैज्ञानिक अधिकारी रवि ,एसडीओ विपुल, प्रधानाचार्य बलजीत,बीईईओ मिंटो देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, एसीएफ दौलत राम, पीटीएफ प्रधान दलजीत पठानिया, राजेंद्र मन्हास, पूर्व पीटीएफ प्रधान राकेश, संजय, विजय ठाकुर, चंगर कांग्रेस प्रधान सुरजन सिंह, प्रधान रेखा चौधरी, संजय, मंजीत राणा, रेखा, हेमराज, तिलक, बलजीत कौर सहित वन विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य ना
गरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं