ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, बच्चों को बांटी गईं शैक्षिक सामग्री व मिठाई
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, बच्चों को बांटी गईं शैक्षिक सामग्री व मिठाई
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतें — भरमाड़, कंदोर, सिद्धपुर-घाड़, मैरा, पट्टा-जाटियां, ढसोली, हरनोटा, भोल-खास, बनोली-खास और गुरियाल — आज देशभक्ति और उत्साह के रंग में रंगी नजर आईं। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी पंचायत भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और देश की एकता, अखंडता और विकास के संकल्प के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गूंजा और माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इसके उपरांत, बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए विभिन्न पंचायतों के प्रधानों और उपप्रधानों ने कॉपी, पेन और मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में भरमाड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार, सिद्धपुर-घाड़ पंचायत की प्रधान पूनम धीमान व उपप्रधान महेश कुमार चंबियाल, मैरा पंचायत के प्रधान प्रेम कुमार व उपप्रधान अनिल कुमार, पट्टा-जाटियां पंचायत की प्रधान रेखा देवी व पूर्व प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान कुलदीप कुमार, कंदोर पंचायत के प्रधान मदन कुमार, ढसोली पंचायत के प्रधान राकेश कुमार व उपप्रधान जालिम सिंह, हरनोटा पंचायत की प्रधान रक्षा देवी व उपप्रधान रफीक मुहम्मद (संजू), गुरियाल पंचायत की प्रधान रिपका व उपप्रधान मनोहर लाल, भोल-खास के उपप्रधान अशोक कुमार पंडित, बनोली-खास की प्रधान शोभा देवी व उपप्रधान अमिता, सिलाई अध्यापिका मंजू देवी, तथा लाड़थ पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार मन्हास शामिल रहे।
पंचायत प्रधानों ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल अतीत के बलिदानों को याद करने का दिन ही नहीं है, बल्कि वर्तमान को संवारने और भविष्य को उज्जवल बनाने का भी अवसर है। यह दिन हमें सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की आज़ादी की याद दिलाता है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का माहौल उत्साह, एकजुटता और देशभक्ति से सराबोर रहा। बच्चों और युवाओं ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए झंडे और तिरंगे रिबन पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं